Speech in Hindi for Farewell – दोस्तों इस आर्टिकल में हम आप को Speech in Hindi for Farewell के संबंध में जानकारी देंगे। यही नहीं विदाई समारोह में दी गयी स्पीच के प्रकार जैसे – विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण, सीनियर्स के लिए विदाई भाषण, शिक्षक के लिए विदाई भाषण, दोस्तों के लिए विदाई भाषण आदि के बारे में बताएंगे। तो चलिए Speech in Hindi for Farewell के बारे कुछ लाइन देखते है –
Speech in Hindi for Farewell
मेरे प्रिय साथियों, सम्मानीय मुख्य अतिथि, आदरणीय प्राचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों, हम सब जानते है कि आज हमारा स्कूल का आखिरी दिन है। आज मैं आपके सामने अलविदा कहने के लिए खड़ा हूँ।
वैसे तो आज ख़ुशी और दुःख दोनों है। ख़ुशी इस बात की है कि हम हमारे उज्जवल भविष्य के लिए नए पड़ाव में कदम रखने जा रहे है और दुःख इस बात का है कि जिस स्कूल में हम खेलते कूदते और पढ़-लिखकर बड़े हुए है।
ऐसे स्कूल जहाँ हमे इतने अच्छे दोस्तो का प्यार और शिक्षको का मार्गदर्शन मिला, अब हम इन सबको अलविदा कहने वाले है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस दिन हमारा स्कूल में आखिरी दिन होगा हम सभी इतने दुःखी होंगे और सभी की आँखों में आंसू होंगे। इस स्कूल में हमने अपना पूरा बचपन बिताया है और यह हमारा एक परिवार ही है।
लेकिन हर किसी के जीवन में एक दिन ऐसा आता ही है जब उसे अलविदा कहना पड़ता है। जब भी मैं पुराने दिनों को याद करता हूँ/करती हूँ तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज भी मुझे अपने स्कूल आने के शुरूआती दिन अच्छे से याद है।
दोस्तों के साथ बाते करना, खेलना, पढाई करना, छोटी-छोटी बातों पर रूठना और फिर थोड़ी देर बाद फिर से एक साथ खेलना मुझे ये सभी बाते खूब अच्छे से याद है। और एक दिन या दो दिन की छुट्टी करने पर शिक्षक द्वारा जब पूछते थे की तू कल क्यों नहीं आया था ? तो बिमारी का झूठा बहाना बनाना। ऐसे हमने बहुत से अच्छे पल यहाँ जिए है। इस स्कूल में बिताया गया हर पल यादगार रहेगा। यहाँ हम बिना किसी भेदभाव के एक परिवार की तरह रहते थे। दोस्तों आज हमने यहाँ से केवल अच्छी यादों को लेकर जाना है।
दोस्तों मुझे तुमने जो प्यार दिया है और शिक्षकों ने हमारे जीवन को जो आकार दिया है उसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूँ। यहाँ बिताये गए सभी ख़ास पल और आप सभी का प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और कुछ पंक्तियों के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूँ। तो सुनिए –
ये दौर खत्म हुआ तो क्या हुआ,
एक और नए खूबसूरत दौर की शुरुआत होगी।
इसमें भी कुछ और बात थी,
उसमें भी कुछ और बात होगी।।