Reasoning Question in Hindi – 100+ Reasoning Question

Reasoning Questions in Hindi – आज हम इस आर्टिकल में Reasoning Questions in Hindi के प्रश्न हल करेंगे। यदि आप किसी Government exams की तैयारी कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। Logical reasoning questions and answer pdf download from the given table below. Reasoning question for police, ssc, ssb, state government exam, itbp, SSC GD constable and other important exams.

नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए, सभी रीजनिंग प्रश्नों (Reasoning Questions in Hindi) के साथ उनका हल भी दिया गया है।

Question 1.
छः व्यक्ति A,B,C,D,E तथा F दो पंक्ति में एक दूसरे की तरफ मुंह करके बैठे है।
( A ) C,B के सामने है जो उत्तर दिशा में मुंह करके बैठा है।
( B ) A,B के बाएं दूसरे स्थान पर है।
( C ) D,F के सामने नहीं है।
( D ) E,D के तुरंत बाएं है।

E का मुंह किस दिशा में है?

( A ( उत्तर
( B ) दक्षिण ✔️
( C ) पूर्व
( D ) पश्चिम

Question2.
निम्नलिखित चार संख्याओं में तीन संख्याएं किसी न किसी से प्रकार से एकसमान है और एक संख्या असमान है उस असमान संख्या का चयन कीजिए –

( A ) 30
( B ) 14 ✔️
( C ) 56
( D ) 54

Question 3.
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्प लुप्त संख्या ज्ञात करें-
144 (132) 121
64 (?) 100

( A ) 85
( B ) 90
( C ) 70
( D ) 80 ✔️

Question 4.
निम्नलिखित प्रश्नों में से उसे चुने जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है ?

( A ) 49
( B ) 25
( C ) 16
( D ) 19 ✔️

Question 5.
रक्तहीनता:रक्त::अराजकता:?

( A ) गड़बड़ी
( B ) अव्यवस्था
( C ) सरकार ✔️
( D ) राजतंत्र

Question 6.
तैरना:मछली::रेंगना:?

( A ) खरगोश
( B ) कुत्ता
( C ) सेर
( D ) सांप ✔️

Question 7.
एक क्रिकेट सीरीज के अंत में पांच खिलाड़ियों को उसमे द्वारा अर्जित रनों के आधार पर आरोही क्रम में सजाया गया है तो E चौथा था जबकि D पहला जब उन्हे उनके द्वारा लिए गए विकेट के आधार पर अवरोही क्रम में सजाया गया तो A ने E का स्थान ले लिया और E ने B का था ले लिया C की स्थिति अपरिवर्तनीय बनी रही। A ने C से ज्यादा इन बनाए। B को एक क्रम में प्रथम और दूसरे में पांचवां क्रम मिला है।
सबसे कम रन किसने बनाए ?

See also  Article 43B in Hindi | Article 43B Of Indian Constitution

( A ) C
( B ) B
( C ) E
( D ) D ✔️

Question 8.
Q;(2/5) पाँच व्यक्ति मोहन,सोहन,राजपाल,अमन,तथा रवि एक कतार में उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हुए है इन पाँचो व्यक्तियों में दो व्यक्ति मोहन तथा राजपाल बिल्कुल छोर पर है रवि,अमन के दाई ओर बैठा है सोहन,राजपाल के बाई ओर बैठा है अमन,मोहन और रवि के बीच में बैठा है,तो बताओ।

अमन के बाई ओर कौन है?

( A ) अमन
( B ) मोहन
( C ) रवि
( D ) सोहन ✔️

Question 9.
(1) A,B,C,D,E तथा F एक वृताकार मेज के चारो तरफ बैठे है तथा केंद्र की ओर देख रहा है।
(2) A, B के दाएं दूसरा है।
(3) A तथा E के बीच D नही है।
(4) C,B ठीक बाएं है जो E के दाएं दूसरा है।

B तथा E के ठीक बीच में कौन बैठा है?

( A ) C ✔️
( B ) B
( C ) F
( D ) A

Question 10.
5 × 5 × 5 सेमी आकर के एक घन को बहार से प्रत्येक सतह पर से लाल रंग से रंग दिया जाए तो उसमे 1 सेमी भुजा के छोटे घन काटे जाते है तीन तरफ से रंगे हुए कुल छोटे घनो की संख्या कितनी है ?

( A ) 8 ✔️
( B ) 5
( C ) 25
( D ) 10

Question 11.
यदि अंग्रेजी वर्णमाला के पहले, पाँचवें, सोलहवें, उन्नीसवें,और बीसवें अक्षरों फिर से व्यवस्थित करके रखा जाये जिससे प्रत्येक अक्षर को केवल एक बार लेते हुए एक अर्थपुर्ण अंग्रेजी शब्द बन जाये तो उस शब्द का बीच का अक्षर क्या होगा?यदि एक से अधिक शब्द बनतें हो तो आपका उतर M होगा,यदि ऐसा कोई शब्द न बन सकता हो तो आपका उतर X होगा।

( A ) S
( B ) X
( C ) M ✔️
( D ) D

Question 12.
निर्देश(Q.1-5): पाँच विषयों,जैसे की अर्थशास्त्र,इतिहास,सांख्यिकी,अंग्रेजी गणित,पर एक सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक व्याख्यानों का इंतजाम करना है।प्रत्येक दिन केवल एक व्याख्यान का इंतजाम किया जा सकता है अर्थशास्त्र को मंगलवार को अनुसूचित नही किया जा सकता। इटाहस का अतिथि प्राध्यापक केवल केवल मंगलवाल को उपलब्ध है। गणित का व्याख्यान,अर्थशास्त्र के व्याख्यान के दिन के ठीक अगले दिन ही अनुसूचित करना है। अंग्रेजी का व्याख्यान अर्थशास्त्र व्याख्यान वाले दिन के ठीक एक दिन पहले अनुसूचित करना है।
Q;2. सांख्यिकी और अंग्रेजी के बीच कौनसा व्याख्यान अनुसूचित है ?

See also  Article 2 in hindi - नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना

( A ) निम्न में से कोई नहीं
( B ) गणित
( C ) अर्थशास्त्र
( D ) इतिहास ✔️

Question 13.
‘मछली’ जैसे ‘जल’ से सम्बन्धित है,वैसे ही ‘चिड़िया’ किससे सम्बन्धित है?

( A ) आकाश ✔️
( B ) भोजन
( C ) वायु
( D ) जल

Question 14.
अंग्रेजी वर्णमाला मे बाँये से15 वें अक्षर के बाँये 10 वें अक्षर कौनसा होगा?

( A ) O
( B ) Y
( C ) L
( D ) E ✔️

Question 15.
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए –

( A ) XSNL
( B ) EZUP
( C ) UPKF
( D ) OJEY ✔️