Article 20 in hindi | Article 20 Of Indian Constitution In Hindi

Article 20 in hindi – भारतीय संविधान के Article 20 ( अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
) से संबंधित जानकारी दी गई है। यदि आप भी किसी government exams की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए ये Article बहुत ही उपयोगी है क्योंकि सभी government exams में इनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इस पोस्ट में article 20 of indian constitution, article 20 in indian constitution, anuched 20 , Article 20 in Hindi, भारतीय संविधान अनुच्छेद 20 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आये है, तो चलिए जानते हैं –

यहाँ आपको Article 20 Of Indian Constitution In Hindi के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। यदि आपको Article 20 In Hindi मे जानकारी नहीं है कि अनुच्छेद 20 क्या है, इसमें क्या बताया गया है, तो इस पोस्ट मे आपको पूरी जानकारी मिलेगी। इसमें “अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
” के बारे में बताया हैं।

अनुच्छेद 20 – अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण

अनुच्छेद 20 – अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण

अनुच्छेद 20(1): कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए तब तक सिद्धदोष नहीं ठहराया जाएगा, जब तक कि उसने ऐसा कोई कार्य करने के समय, जो अपराध के रूप में आरोपित है, किसी प्रवृत्त विधि का अतिक्रमण नहीं किया है या उससे अधिक शास्ति का भागी नहीं होगा जो उस अपराध के किए जाने के समय प्रवृत्त विधि के अधीन अधिरोपित की जा सकती थी।

अनुच्छेद 20(1) फौजदारी मामलों ( Criminal Cases ) में संरक्षण देना है, दीवानी मामलों ( Civil Cases ) में नहीं

See also  Article 11 in hindi | अनुच्छेद 11- Article 11 Of Indian Constitution In Hindi

यदि नए कानून से सजा काम होती हो तो वह क़ानूनू लागु होगा, लेकिन अगर सजा बढाती हो तो लागु नहीं होगा।

अनुच्छेद 20(2): किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा ।

अनुच्छेद 20(3): किसी अपराध के लिए अभियुक्त किसी व्यक्ति को स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।