Article 14 in hindi | अनुच्छेद 14 – Article 14 Of Indian Constitution In Hindi

Article 14 in hindi – भारतीय संविधान के Article 14 ( विधि के समक्ष समानता ) से संबंधित जानकारी दी गई है। यदि आप भी किसी government exams की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए ये Article बहुत ही उपयोगी है क्योंकि सभी government exams में इनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इस पोस्ट में article 14 of indian constitution, article 14 in indian constitution, anuched 14 , Article 14 in Hindi, भारतीय संविधान अनुच्छेद 14 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आये है, तो चलिए जानते हैं –

यहाँ आपको Article 14 Of Indian Constitution In Hindi के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। यदि आपको Article 14 In Hindi मे जानकारी नहीं है कि अनुच्छेद 14 क्या है, इसमें क्या बताया गया है, तो इस पोस्ट मे आपको पूरी जानकारी मिलेगी। इसमें “विधि के समक्ष समानता” के बारे में बताया हैं।

अनुच्छेद 14 – विधि के समक्ष समानता

अनुच्छेद 14 – विधि के समक्ष समानता

राज्य, भारत के राज्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा।’

अनुच्छेद 14 के अनुसार, राज्य के लिए यह दायित्व है कि वह कानून के समक्ष किसी भी व्यक्ति की समानता या भारत के क्षेत्र के भीतर कानूनों के समान संरक्षण से इनकार न करे। ‘ कानून के समक्ष समानता ‘ की अवधारणा अंग्रेजी संविधान से ली गई है और ‘ कानूनों के समान संरक्षण ‘ की अवधारणा अमेरिकी संविधान से ली गई है।

See also  List of Animals In hindi and English With Pictures