कक्षा – 5 के लिए विलोम शब्द

शब्द विलोम शब्द
विरागअनुराग
आयत निर्यात
विष अमृत
सचेत अचेत
भविष्य अतीत
प्रतिकूल अनुकूल
आशा निराशा
अंधेरा उजाला
अल्प अति
उदय अस्त
उपेक्षा अपेक्षा
प्राचीन आधुनिक
जल अग्नि
अपना पराया
आदिअन्त
नास्तिक आस्तिक
सम्मान अपमान
आदान प्रदान
कम अधिक
उन्नति अवनति
उपस्थित अनुपस्थित
उग्र सौम्य
इच्छा अनिच्छा
आकाश पाताल
विनाश उत्पति
कष्ट आनन्द
कोमल कठोर
कमजोर शक्तिशाली
लाभदायक हानिकारक
हर्ष शोक
संभव असंभव
साक्षर निरक्षर
जटिल सरल
दुर्जन सज्जन
सगुण निर्गुण
सुन्दरता कुरूपता
सृष्टि प्रलय
स्वाधीन पराधीन
See also  Article 16 in hindi | अनुच्छेद 16 - Article 16 Of Indian Constitution In Hindi